Registration Steps

प्रिय पार्टनर, कीओस्क आईटी पे में रजिस्ट्रेशन प्रकिया निम्न प्रकार से करें।

img

Step 01

दिए गए apk पे क्लिक करके एप्लीकेशन डाउनलोड करिये

img

Step 02

application डाउनलोड होने के बाद Sign-Up पर क्लिक करे । User ID में अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले। Password में पहला अक्षर Capital ( बड़ा) एव बाकी अक्षर Small ( छोटे ) में डाले एव @ या # डाले इसके बाद 4 नबंर कोईभी -1234 पासवर्ड उदाहरण- ( Abcd@1234 ) इसके बाद पिन - में कोई भी 6 अंक का डाले जिसे आप हमेशा याद रख सके । फिर send Otp पर क्लिक करे एव OTP डाल के अपना वेरिफिकेशन पूरा करे। ाले।

img

Step 03

अब आप अपने आईडी पासवर्ड से app को login करे। नीचे Menu का ऑप्शन दिया होता है उस पर क्लिक करें फिर Complete KYC एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे एव आधार नम्बर डाल कर वेरिफिकेश करके आगे बढ़े । आगे आपको आपकी बेसिक डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम , पता , ईमेल खाता नंबर आदि भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड पर जाए एव उसमे प्रॉपर क्रॉप करके आधार फ्रंट , आधार बैक एव अपना पैन कार्ड अपलोड करे इसके बाद आपसे एप्पलीकेशन 10 सेंकेड का वीडियो अपलोड करने को देगा जिसमे आप अपना आधार एव पैन कार्ड को अपने हाथ मे लेकर 10 सेकेंड में अपना नाम एव पता बोलेंगे एव वीडियो को सेव बटन पर क्लिक करके अपलोड कर देंगे ।

img

Step 04

Congratulations आपकी KYC प्रकिया अब पूरी हो गयी है अब आप अपना मोबाइल नंबर और अपने सेंटर की खुद के साथ 1 फोटो अपने अधिकारी या कम्पनी के हेल्पलाइन नंबर- इस ग्रुप मे सेंड करेंगे जहां आपको KYC अप्रूवल का मैसेज आएगा ।

img

Step 05

पूर्वरत प्रक्रिया एव KYC अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी आईडी को लॉगआउट करके फिर से लॉगिन करेंगे एव Adhar Withdrawal / AEPS पर क्लिक करेंगे जिसमे आपको अपना आधार नंबर डाल कर वेरिफाई करना होगा एव फिंगरप्रिंट डिवाइस लगाकर बायोमेट्रिक EKYC प्रकिया को पूरा करना होगा । EKYC प्रकिया पूरी होने के बाद आप अपने अधिकारी या हेल्पलाइन नबर - इस ग्रुप मे मैसेज के द्वारा सूचित करेंगे । अगर आपको किस भी तरह की सहायता चाहिए तो आप अपने अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर- 7464025425 पर सहायता ले सकते है ।

img

Step 06

उपरोक्त प्रकिया पूरा होने के बाद आपको बैंक की तरफ से वीडियो वेरिफिकेश कॉल जाएगा जिसे आप रिसिव करके अपना एव आने banking point का वेरिफिकेश पूरा कराएंगे एव उन्हें जो जानकारी चाहिए उसे उपलब्ध करने में सहयोग देंगे।

img

Step 06

Congratulations अब आपकी आईडी कार्य करने के लिए तैयार है और अब आप सभी सर्विस पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ओपन करके एव application के माध्यम से कार्य कर सकते है

Thanks
KIOSKITPAY TEAM

WhatsApp